फ्लाइट में इतनी फ्री की शराब पी ली कि बेहोश हो गया था: मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने पहली विदेश यात्रा पेरिस की थी जहां उन्होंने पहली बार चॉपस्टिक से खाना खाया पेरिस की यात्रा ने उन्हें जीवन में बहुत कुछ सिखाया
मनोज बाजपेयी ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट से यात्रा करने को लेकर बहुत उत्साहित था। मुझे एक्सचेंज प्रोग्राम के तौर पर पेरिस जाना था। जब मैं फ्लाइट में चढ़ा तो शराब परोसी जा रही थी। मुझे लगा कि शराब बिक रही है, उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे। लेकिन वहां से लौटते समय पता चला कि शराब पीने का कोई चार्ज नहीं है।
वापस लौटते समय मैंने वहां इतनी शराब पी कि मैं बेहोश हो गया। लोगों को देखकर पहली बार चॉपस्टिक से खाने की कोशिश की' मनोज ने कहा कि पेरिस की यात्रा ने उन्हें जीवन में बहुत कुछ सिखाया, उन्होंने वहां चॉपस्टिक से खाने की भी कोशिश की, लेकिन बुरी तरह नाकाम रहे। मनोज ने कहा, 'मैं पेरिस के एक रेस्टोरेंट में गया था जहां लोग चॉपस्टिक से आराम से खा रहे थे। मैंने भी इसी तरह खाने का सोचा लेकिन खाना मेरे हाथ से बार-बार गिर जाता था।
मनोज ने फिर बताया कि कैसे एक महिला उनके पास आई और उन्हें चॉपस्टिक से खाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा, 'वह महिला मेरे सामने टेबल पर आकर बैठ गई, उसने मुझसे कहा कि आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं, कुछ अभ्यास करें। सच कहूं तो मैं इस चॉपस्टिक से काफी डरा हुआ था। मेरी बेटी मुझसे चॉपस्टिक से खाने को कहती है क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता चॉपस्टिक से खाना नहीं खा सकते। अब मैंने इसका इस्तेमाल करना काफी सीख लिया है।
What's Your Reaction?