prayagraj ;- एक साथ पांच हत्याओं से दहला नवाबगंज

prayagraj  liveupweb  नवाबगंज थाना अंतर्गत खागलपुर गांव में बीती रात एक परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई राहुल शुक्ला अपने परिवार के साथ पत्नी व तीन बच्चियों के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए

prayagraj ;- एक साथ पांच हत्याओं से दहला नवाबगंज

prayagraj  liveupweb  नवाबगंज थाना अंतर्गत खागलपुर गांव में बीती रात एक परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई राहुल शुक्ला अपने परिवार के साथ पत्नी व तीन बच्चियों के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए का मकान लेकर लगभग 5 महीने से खागलपुर में रह रहे थे आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह कौशांबी जिला के रहने वाले थे

यहां 5 महीने से रह रहे थे बीती रात अज्ञात लोगों ने पति पत्नी और तीन बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी गई भोर में जब आसपास के लोगों ने देखा दरवाजा खुला हुआ है आसपास के लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पत्नी और तीन बच्चियों के शव  किसी धारदार हथियार से जिस बेड पर सो रहे थे उसी पर पड़ी थी पूरा बेड खून से लथपथ था और

राहुल शुक्ला का शव आंगन में लगे जाली  में लटकता हुआ पाया गया मौके पर लोगों ने S.O. नवाबगंज को सूचना दिए मौके पर S.O.नवाबगंज पहुंच कर मौका मुआयना करके अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिए थाना होलागढ़ थाना पुरामुफ्ती कौशांबी व

सी ओ सोरॉव एसडीएम सोरांव थाना शिवकुटी व थाना मुट्ठीगंज व एसपी गंगापार और एसएसपी प्रयागराज मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया।एक ही परिवार के 5  लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत और गम का माहौल था चारो तरफ बचे परिजनों के चीत्कार से और भी गमगीन हो जा रहा था | 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow