दर्दनाक घटना - वाराणसी में ऑटो को ओवरटेक करते समय ,मोपेड पर चढ़ाई ट्रक, 3 की हुई मौत

दर्दनाक घटना - वाराणसी में ऑटो को ओवरटेक करते समय ,मोपेड पर चढ़ाई ट्रक, 3 की हुई मौत

वाराणसी में ट्रक और मोपेड की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मोपेड सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो घायलों में एक महिला और एक आदमी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र स्थित चौखंडी पंचकोशी मार्ग (ब्रह्मा बाबा मंदिर) के समीप आज ट्रक और टीवीएस XL (मोपेड) में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।बताया जा रहा है कि वाराणसी के बड़ागांव थाना के सालीवाहनपुर गांव निवासी मंजू देवी (40) अपने रिश्तेदार विजय और उनकी पत्नी शांति देवी के साथ भैरवतालाब (राजातालाब) स्थित अपने मायके जा रहीं थीं। ये लोग वहां पर बीमार चल रहे अपने कल्लू चाचा को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही चौखंडी स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास पहुंचते हैं, एक ऑटो को ओवरटेक करने लगते हैं। उसी दौरान वे तीनों जंसा की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाते हैं।
पुलिस ने पकड़ी ट्रक

एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक महिला को कुचलते हुए रफ्तार में आगे बढ़ जाता है। इस घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने हाथी मार्ग से कालिका धाम की तरफ भाग रहे इस ट्रक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया और ड्राइवर समेत थाने लेकर आई। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना में मोपेड चालक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पत्नी शांति देवी और रिश्तेदार मंजू ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
गांव वाले बोले-प्रतिबंधित मार्ग पर चलता है ट्रक

मृतक विजय कुमार की दो बेटियां और दो बेटे हैं। मंजू देवी को तीन साल का एक बेटा है। उसका पति रामधार ट्रक खलासी का काम करता है। गांववासियों ने कहा कि यह प्रतिबंधित मार्ग पर है। इस पर ट्रकों का संचालन नियमों के विरूद्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow