वाराणसी: कोरोना का कहर जारी, 4 छात्रों सहित 9 नए रोगी, कुल 47 सक्रीय केस

देश भर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

वाराणसी: कोरोना का कहर जारी, 4 छात्रों सहित 9 नए रोगी, कुल 47 सक्रीय केस

देश भर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटो में जिले कोरोना संक्रमित नौ नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में से चार मरीज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र हैं। डॉक्टरों का कहना है की इन सभी नौ मरीजों को अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है, वहीँ उन्होंने सलाह दी है की हाल फिलहाल बुजुर्गो और बच्चों की सेहत को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

गौरतलब है की जिले में मार्च से लेकर अब तक कुल 104 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इन 104 में से 56 होम आईसोलेशन के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन अभी भी 48 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। इनमे से एक संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका मतलब है की वर्तमान में 47 संक्रमित मरीज होम आईसोलेशन में हैं। इसी दौरान कल बुधवार को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के धनवंतरि छात्रावास में रहने वाले एक 32 वर्षीय मेडिकल छात्र, धनराज गिरी छात्रावास में 29 वर्षीय, जूलॉजी डिपार्टमेंट में 28 वर्षीय और एलबीएस छात्रावास में रहने वाले एक 24 वर्षीय छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही साथ जिले के  भगवानपुर, बच्छाव, शिवपुर, नरिया, सिकरौल इलाके में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की इस प्रकार बढ़ती हुए संख्या को देखते हुए वाराणसी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्थति से निपटने के लिए कमर कस ली है। जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं से जुड़े अधिकारियो को प्रशासन द्वारा अलर्ट मोड पर रहने को कह दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow