Vindu Dara Singh Bday : मैच फिक्सिंग से लेकर गिरफ्तारी तक, विवादों से रहा चोली दामन का साथ

महान एक्टर, रेसलर और राजनेता दारा सिंह के बेटे विन्दु दारा सिंह हर साल 6 मई के दिन अपना जन्मदिन मानते हैं।

Vindu Dara Singh Bday : मैच फिक्सिंग से लेकर गिरफ्तारी तक, विवादों से रहा चोली दामन का साथ

महान एक्टर, रेसलर और राजनेता दारा सिंह के बेटे विन्दु दारा सिंह हर साल 6 मई के दिन अपना जन्मदिन मानते हैं। विन्दु दारा सिंह अपने पिता के जितने महान एक्टर तो नहीं बन पाए लेकिन इसके बावजूद उनकी पॉपुलरटी पूरे देश में हैं। सेलिब्रिटी शो बिग बॉस 3 जीतने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी थी।आज यानी शनिवार को विंदू दारा सिंह अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर, मॉडल, निर्माता और बिजनेसमैन के तौर पर विंदू दारा सिंह ने इंडस्ट्री में खूब नाम और पैसा कमाया, हालांकि अपने पिता की तरह उन्हें फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली।

विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई 1964 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाई की और मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। विंदू दारा सिंह ने 1992 में फिल्म ‘दिवाना आशिक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करी। बॉलीवुड के अलावा इन्होने कई पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है। अपने पिता की तरह ही विंदू भी ‘जय वीर हनुमान’ में भगवान हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस पर टीवी सीरीज में खलनायक की भूमिका भी निभाई है। मास्टर शेफ 2, जोर का झटका, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, ऑल मोस्ट फेमस और मां एक्सचेंज कुछ ऐसे टीवी कार्यक्रम हैं, जिनका विंदू दारा सिंह हिस्सा रहे हैं।

अपने पिता की देखादेखी विन्दु दारा सिंह भी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। अपने एक इंटरव्यू में वह बताते हैं कि 2nd क्लास में ही उन्होंने ठान लिया था कि बनना तो उन्हें एक्टर ही है। विंदू ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी मशहूर एक्टर तब्बू की बहन एक्टर फराह थीं, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। विंदू ने दूसरी शादी मॉडल डिनो उमारोवा से की, दोनों की एक बेटी भी है।

विन्दु दारा सिंह का नाम विवादों में भी रहा है। विंदू दारा सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर 2013 में जेल भी जा चुके हैं। इसके अलावा मई 2013 में मुंबई पुलिस ने दावा किया कि विंदू दारा सिंह के कुछ अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से भी संबंध थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow