Karnataka के Hampi में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से रेप, 2 आदमियों को नहर में फेंका

Karnataka के Hampi में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से रेप, 2 आदमियों को नहर में फेंका

Karnataka के Hampi में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से रेप, 2 आदमियों को नहर में फेंका 


कर्नाटक के हम्पी में एक शर्मनाक घटना घटी है. आरोप है कि यहां घूमने आए 4 लोगों पर हमला कर दो महिलाओं का रेप किया गया है. दोनों महिलाओं में से एक इजरायल की रहने वाली है जो बतौर टूरिस्ट यहां घूमने आई थी. महिला के साथ आया पुरुष टूरिस्ट, जो कि अमेरिकी नागरिक है, घटना के बाद से लापता है. आरोप है कि हमलावरों ने उसे Tungbhadra नदी के नहर में फ़ेंक दिया है. ये पूरी घटना शुक्रवार, 7 मार्च की बताई जा रही है. 

इस मामले में गंगावती ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप, डकैती, हमला और हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया है. 

पुलिस के मुताबिक कोप्पल जिले का अनेगुंडी टूरिस्ट्स के बीच हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहता है. 7 मार्च को यहां 4 लोग घूमने आए थे जिसमें एक इजरायली महिला और एक अमेरिकी पुरुष भी थे. साथ में उनकी लोकल गाइड भी थीं. शिकायत के अनुसार वो लोग वहां घूम रहे थे तभी तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. अमेरिकन नागरिक डैनियल पिटास (23) और नाशिक के पंकज पाटिल (42) और ओडिशा के बिबाश (26) पर हमला करके उन्होंने उन्हें नहर में धकेल दिया. इसके बाद उन्होंने 27 वर्षीय इजरायली महिला का रेप किया. बिबाश इस घटना के बाद से लापता हैं. 

मामले पर जानकारी देते हुए कोप्पल के एसपी राम एल अरासिद्दी ने बताया
"तीन आदमियों को पानी में धकेल दिया गया. हमें लगता है कि उनमें से एक डूब चुका है. उसकी बॉडी की तलाश जारी है. बाकी दो तैर कर बचने में कामयाब रहे. हमें लगता है इसमें किसी लोकल गैंग का हाथ है. उनकी तलाश जारी है."

शिकायत के मुताबिक तीनों आदमियों को धक्का देने के बाद हमलावरों ने नदी के किनारे रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. आखिर में वो 2 मोबाइल फोन और लगभग 9,500 कैश लूटकर भाग गए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow