10साल पहले काशीवासियों ने हमें अपना सांसद बनाया, अब हम पूरी तरह बनारसी बन गए हैं-नरेन्द्र मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व की भांति इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान काशीवासियों को भारी सौगात दी। उन्होंने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को करखियाव में आयोजित विशाल जनसभा में कुल 13202.07 करोड़ रूपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 11007.00 करोड़ रूपये की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2195.07 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं का शामिल है।

10साल पहले काशीवासियों ने हमें अपना सांसद बनाया, अब हम पूरी तरह बनारसी बन गए हैं-नरेन्द्र मोदी

10 साल पहले काशीवासियों ने हमें अपना सांसद बनाया, अब हम पूरी तरह बनारसी बन गए हैं-नरेन्द्र मोदी

उत्तर प्रदेश ने सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय कर लिया है, मोदी का तीसरा कार्यकाल सबसे प्रखर कार्यकाल होने वाला होगा-प्रधानमंत्री

परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने उत्तर प्रदेश को पीछे रखा-पीएम, मोदी

उत्तर प्रदेश का नौजवान परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है-मोदी

जो कभी नहीं हुआ, वह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया-योगी आदित्यनाथ 

10 वर्ष में प्रधानमंत्री द्वारा काशी को 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गई-मुख्यमंत्री 

किसानों व पशुपालकों के आधुनिक तीर्थ जैसी है बनास डेयरी-योगी आदित्यनाथ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13202.07 करोड़ रूपये की 36 विकास परियोजनाओं की दी सौगात

पीएम ने 11007.00 करोड़ रूपये की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2195.07 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पीएम ने 622 करोड़ की लागत से बनास काशी संकुल, औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई का किया लोकार्पण

3191 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी खण्ड के पैकेज-2 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य लोकार्पित

2935 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-56 सुल्तानपुर-वाराणसी खण्ड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य लोकार्पित

2143 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-19 के वाराणसी-कर्मनाशा सेतु खण्ड के मध्य के छः लेन चौड़ीकरण का कार्य लोकार्पित

1248 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-35 वाराणसी-हनुमना खण्ड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य लोकार्पित

214.37 करोड़ की लागत से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कार्य भी लोकार्पित

काशी रोपवे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अमूल प्लांट का किया निरीक्षण

        वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व की भांति इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान काशीवासियों को भारी सौगात दी। उन्होंने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को करखियाव में आयोजित विशाल जनसभा में कुल 13202.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 11007.00 करोड़ रूपये की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2195.07 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं का शामिल है। 


          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले काशीवासियों ने हमें अपना सांसद बनाया, अब हम पूरी तरह बनारसी बन गए हैं। उन्होंने आज उद्घाटित हुए बनारस तैयारी की चर्चा करते हुए कहा कि कहा इस योजना से हजारों महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं।पशुपालन को डबल इंजन की सरकार बढ़ावा दे रहे है। अन्नदाता को उर्वरकदाता बनाने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। गोबर से बायो सीएनजी बने इस पर काम हो रहा है। इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। 600 डन कचरे को दो सौ टन चारकोल में बदलने वाले प्लांट का भी उद्घाटन किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि'मोदी की गारंटी' यानी गारंटी को पूरा करने की गारंटी। पहले की सरकार और हमारी सरकार में यही अंतर है कि हम आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य करते हैं और पहले की सरकारें हर जरूरत की चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे। इससे देश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता।

 
        प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद होश में नहीं हैं, वह मेरे काशी के नवजवानों को नशेड़ी कह रहे हैं। ये अपने परिवार के बाहर नहीं देख सकते। उन्होने कहा कि फ्लाईओवर के कारण लोगों को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने में समय की बचत हो रही है। सिगरा स्टेडियम के पहले चरण के काम का लोकार्पण किया गया है।

इन सब कामों से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। पीएम ने कहा स्वदेशी नस्ल की गीर गाय का मकसद था कि पूर्वांचल में स्वदेशी गायों को लेकर जानकारियां बढ़े ताकि किसानों-पशुपालकों की आय बढ़े। आज यहां गीर गायों की संख्या 350 तक पहुंच चुकी है। उन्होने बताया कि बहनों ने बताया कि सामान्य गाय से पांच किलोमीटर दूध मिलता था, गीर गाय 15 लीटर दूध देती है।

कुछ गायें तो 20-20 लीटर दूध दे रही हैं। इससे हमारी बहनों की आय बढ़ रही है। हमारी दीदी लखपति दीदी बन रही हैं। उन्होने कहा कि जबसे काशी विश्वनाथ बना है, तबसे 12 करोड़ लोग यहां दर्शन करने आ चुके हैं, जिससे छोटे व्यपारियों को काफी लाभ मिला है। परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने उत्तर प्रदेश को पीछे रखा।

पहले की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमार बनाए रखा। आज जब यूपी बदल रहा है यहां के नौजवान अपना भविष्य लिख हैं तो यह परिवारवाद वाले चीढ़ रहे हैं। युवराज कह रहा यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है। मोदी को गाली देते-देते अब यूपी के नवजवानों पर अपना फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, ये लोग यूपी और काशी के मेरे बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।

उत्तर प्रदेश का नौजवान परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है। एनडीए गठबंधन द्वारा यूपी के नौजवानों का यह अपमान यूपी के लोग कभी नहीं भुलेंगे। कहा कि सामान्य युवा को अगर मौका मिला तो वे पहले इनका ही विरोध करेंगे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश ने सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय कर लिया है। मोदी का तीसरा कार्यकाल सबसे प्रखर कार्यकाल होने वाला है। भारत का आर्थिक, सामाजिक हर क्षेत्र बुलंदी पर होगा। भारत 11वें नंबर से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर आया। अब तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की सबसे मजबूत शक्ति बनेगा। देश को चार लेन, छह लेन, आठ लेन की सड़कें बन रही है।

वंदे भारत चल रहा है। ऐसे ही विकास कार्य आए दिन होंगे। देश का कायाकल्प होने वाला है। इस भारत को विकसित भारत का इंजन बनाऊंगा। उत्तर प्रदेश और बिहार को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। भविश्य में बनारस से कोलकाता का समय करीब-करीब आधा होने वाला है। इन सड़कों पर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। काशी यूपी ही नहीं देश की भी एक महत्वपूर्ण नगरी बनेगी। आने वाले दिनों में काशी मेक इन इंडिया का ज्ञान देगी। आने वाले पांच वर्षों में काशी का नेशनल परिसर तैयार हो जाएगा। जिससे युवाओं को काफी फायदा होगा। बुनकरों को भी संबल प्रदान किया जाएगा। एक नया मेडिकल कॉलेज बनने वाला है। आज कई करोड़ की मशीनों का लोकार्पण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। काशी का तेज विकास नहीं थमेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि काशीवासियों और बाबा के आशीर्वाद पाकर विकास कार्यों को मैं आगे बढ़ा रहा हूं।
       विशाल जन सैलाब को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशीवासियों की ओर से स्वागत करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि दस वर्ष के अंदर हजारों करोड़ की विकास परियोजना देकर प्रधानमंत्री ने काशी को नए कलेवर के रूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। आज एक बार फिर हजारों करोड़ों की इन योजनाओं को लेकर पीएम का आगमन हुआ है। साढ़े छह सौ करोड़ की लागत से बनास डेयरी बनी है।

लगता है कि यह किसानों व पशु पालकों के लिए आधुनिक तीर्थ जैसी है। यह डेयरी आमदनी को बढ़ाने के साथ ही भारत की श्रद्धा को सम्मानित और संरक्षित करने का नया केंद्र बनी हुई है। उप्र की उर्वरा भूमि को गो माता का आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारे पशुपालकों की समृद्धि के लिए कार्य प्रारंभ किया। इस बहाने गोमाता की रक्षा भी होगी और हमें पुण्य व आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा काशी में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होने जा रहा है। जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े तकरीबन 13 हजार करोड़ से अधिक की नई योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। 10 वर्ष में काशी को प्रधानमंत्री द्वारा 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गईं। जो कभी नहीं हुआ, वह उन्होने कर दिखाया। 


         मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सदी के बाद अयोध्या में रामलला के इंतजार को समाप्त करते हुए उनकी दिव्य मूर्ति को भव्य मंदिर में विराजमान कराने के उपरांत प्रधानमंत्री का काशी आगमन हुआ है। पीढ़ियां बीत गईं, युग समाप्त हो गए, लेकिन इंतजार का क्रम तब टूटा, जब मोदी जी की दूरदर्शिता, मार्गदर्शन व नेतृत्व भारत प्राप्त कर रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के बाद अयोध्या में श्रीरामलला का विराजमान होना हर सनातन धर्मावलंबियों व भारतवासी को अभिभूत करता है। प्रधानमंत्री ने देश को नई दृष्टि व पहचान दी है।

भारतवासी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। नया भारत वैश्विक मंच पर नागरिकों को सम्मान व सुरक्षा देता है तो समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है। उनकी आस्था और आजीविका का भी ध्यान रखता है। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को नई दिशा व नेतृत्व देने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प संग देशवासियों को नए भारत के साथ जोड़ रहे हैं। 
         इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी रोपवे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया। उन्होने वाराणसी में पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। 


      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में रुपये 3191 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी खण्ड के पैकेज-2 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य, रुपये 2935 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-56 सुल्तानपुर वाराणसी खण्ड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य, रुपये 2143 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-19 के वाराणसी- कर्मनाशा सेतु खण्ड के मध्य के छः लेन चौड़ीकरण का कार्य, रुपये 1248 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-35 वाराणसी-हनुमना खण्ड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य, रुपये 622 करोड़ की लागत से बनास काशी संकुल, औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई, रुपये 214.37 करोड़ की लागत से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एल०पी०जी० बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कार्य, रुपये 200 करोड़ की लागत से एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड द्वारा 600 TPD अपशिष्ट से चारकोल बनाने हेतु वाराणसी हरित कोयला संयंत्र, रुपये 108.53 करोड़ की लागत से वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी-1 के सुदृढ़ीकरण कार्य, रुपये 93.02 करोड़ की लागत से सिगरा खेल स्टेडियम फेज-1 का निर्माण कार्य, रुपये 39.22 करोड़ की लागत से वाराणसी में पंचक्रोसी परिक्रमा यात्रा के पांच पड़ाव कन्दवा, भीमचण्डी, रामेश्वर, शिवपुर एवं कपिलधारा का पर्यटन विकास कार्य, रुपये 35.10 करोड़ की लागत से उत्तर रेलवे वाराणसी-जौनपुर खण्ड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास सम्पार सं0-16सी पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, 35.00 करोड़ की लागत से सीएसआर के अंतर्गत आईएमएस बीएचयू में सीटी स्कैन, एमआरआई, एंडोस्कोपी तथा अन्य मशीन एवं उपकरण, रुपये 32.72 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य, रुपये 24.35 करोड़ की लागत से वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा हेतु पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य, रुपये 36 करोड़ की लागत से वाराणसी एवं अयोध्या में भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिए गए इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौकाओं का शुभारंभ, रुपये 9.74 करोड़ की लागत से जगतपुर वाराणसी में बुनकरों हेतु सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग हेतु सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण, रुपये 9.64 करोड़ की लागत से वाराणसी के सीवेज पम्पिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन एवं ऑनलाइन एफ्लुएंट मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण कार्य, रुपये 6.38 करोड़ की लागत से यू0पी0सीडा० एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण तथा पथ प्रकाश अवस्थापना कार्य, रुपये 6.28 करोड़ की लागत से वाराणसी के ग्राम गंगापुर तथा रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा निर्माण, रुपये 5.6 करोड़ की लागत से वाराणसी के विभिन्न गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का स्थापना कार्य, रुपये 5.04 करोड़ की लागत से वाराणसी में जिला शूटिंग रेन्ज का निर्माण कार्य, रुपये 3.00 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न मार्गों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रकाश व्यवस्था का कार्य, रुपये 2.06 करोड़ की लागत से पीएचसी उदयपुर, शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य तथा रुपये 1.95 करोड़ की लागत से भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी के विभिन्न गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेट्टी का स्थापना कार्य प्रमुख है।


       जबकि प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में रुपये 1317.00 करोड़ की लागत से भारत माला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-राचीं- कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज-1 के छह लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, रुपये 432.75 करोड़ की लागत से वाराणसी के बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी के नए परिसर की स्थापना का कार्य, रुपये 150 करोड़ की लागत से वाराणसी के पाण्डेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, रुपये 147.39 करोड़ की लागत से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण कार्य, रुपये 62.54 करोड़ की लागत से सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य, रुपये 20.48 करोड़ की लागत से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी, मथुरा और प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेट्टी की स्थापना का कार्य, रुपये 17.50 करोड़ की लागत से वाराणसी के रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य, रुपये 13.00 करोड़ की लागत से वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य, रुपये 11.11 करोड़ की लागत से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद बलिया में त्वरित पोंटून ओपनिंग तंत्र, रुपये 8.69 करोड़ की लागत से अमृत 2.0 के तहत वाराणसी शहर के चार तालाबों का कायाकल्प का कार्य, रुपये 7.85 करोड़ की लागत से वाराणसी नगर में 20 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य तथा रुपये 6.76 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा वाराणसी शहर के लिए 3डी डिजीटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन एवं विकास कार्य प्रमुख है।
       बताते चले कि वाराणसी में वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क, रेल, विमानन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शहरी विकास और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करके वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने यहां 14316.07 करोड़ रुपये लागत की 36 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत वाराणसी के प्रसिद्ध वस्त्र क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री वाराणसी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की आधारशिला रखी। यह नया संस्थान वस्त्र क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री वाराणसी में एक नए मेडिकल कॉलेज तथा बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग की भी आधारशिला रखी। 
       इस अवसर पर बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी राम, विधायक सुनील पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, संतोष पटेल, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, प्रदीप अग्रहरि, राजेश राजभर, नागेंद्र रघुवंशी, धर्मेन्द्र राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, राकेश त्रिवेदी, पवन सिंह, रामप्रकाश दुबे, नंदजी पांडेय, डॉ वीणा पांडेय, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अनिल श्रीवास्तव, पूजा दीक्षित, संजय सोनकर, ई अशोक यादव, प्रवीण सिंह गौतम, निकेतन मिश्रा, सुरेंद्र पटेल, जेपी दूबे, आत्मा विश्वेश्वर, सुधीर  मिश्रा, कुसुम पटेल, विनिता सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, जेपी सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow