मिसेज बनारस बनी शिउली पाठक बोलीं, सौंदर्य प्रदर्शन को शारीरिक व आत्मिक सुंदरता जरूरी
वाराणसी। रविंद्रपुरी स्थित होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मल्लिका एवं अवध मिसेज बनारस 2023 अवार्ड से नवाजी गई शिउली पाठक को सम्मानित किया गया। उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता के बाबत अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प के साथ साथ शारीरिक एवं आत्मिक सुंदरता अति आवश्यक है। बिना इसके इस प्रोफेशन में सफलता संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि मुझे शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ सौंदर्य प्रतियोगिता सिंगिंग एवं इस तरह की एक्टिविटी से गहरा लगाव रहा है।
गर्ग फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिसेज बनारस शो में मुझे उक्त वार्ड पाने के लिए निर्णायक मंडल टैलेंट परिचय प्रश्नोत्तरी एवं वॉक मॉडलिंग जैसे चार चरण के राउंड से गुजारना पड़ा। इसके बाद निर्णायक मंडल ने मुझे विनर घोषित कर ताज से नवाजा। मूल रूप से बनारस की रहने वाली शिउली के पति पेशे से कांट्रेक्टर व ससुर सुशील पाठक एवं सास शैली पाठक आगे भी उनकी सफलता के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं। शिउली पाठक की यूपी मिसेज प्रतियोगिता जीतने की ईच्छा है।
What's Your Reaction?